वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Listen to this article



जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 2021, अमरपुर, नए साल के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम भाखा माल में आदर्श क्लब नवयुवक मंडल के द्वारा तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों के साथ बाहर की टीमों ने भी हिस्सा लिया और प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्राम मुड़की की टीम ने जीत हासिल की एवं द्वितीय स्थान पर ग्राम भाखा माल की बी टीम, तृतीय स्थान भाखा माल की ए टीम ने प्राप्त किया।

 

विजेतों को सील्ड देकर सम्मानित किया गया। वालीबॉल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष चंद्रसिहं उदयसिहं उपाध्यक्ष, सचिव रोहित बनवासी ,संयोजक हेमंत ठाकुर सचिव ,प्रीति तेकाम सरपंच,एस. एस. मरावी शिक्षक, बीएल बनवासी शिक्षक,पीएस परस्ते शिक्षक,नवलसिहं धुर्वे मुकद्दम, ललित धुर्वे (एस. आई) भुवन सिंह मरावी, (सीआरपीएफ ) टेक सिंह परस्ते शिक्षक, राजेंद्र विश्वकर्मा सचिव, डूंगरू परस्ते ,मोहन बर्मन, मनीष गायग्वाल, राजू ठाकुर ,कार्यक्रम आयोजक राजेंद्र लालसिहं, तोकसिहं, भानसिहं, लखन बनवासी , मंगल, ज्ञान , खिल्लू ,अनिल ,सुनील एवं समस्त खिलाड़ीयो द्वारा आयोजन में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई।प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती मालती तिवारी एवं ग्राम सरपंच सुश्री प्रीति तेकाम एवं ग्राम के सचिव हेमंत ठाकुर के साथ अमरपुर से पधारे श्री अनवर खान,संदीप शाह,अतुल परस्ते, शाहिद तुर्क,प्रदीप बनवासी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रहीं। विजेता टीमों को नगद राशि एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000