
उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं बोलेरो से चलने वाले कर रहे मजदूरी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 2021, अमरपुर जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत भानपुर के निर्माण कार्यो में नौकरी करने वाले जनपद क्षेत्र से बाहर प्रदेश से बाहर निवासरत व्यक्ति मजदूरी का भुगतान प्राप्त कर रहे हैं। यह संभव हो रहा है अमरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में। ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच जिसकी ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को जाॅच हेतु 03 जनवरी को दी गई हैं। इस ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक वही है जिसकी ग्राम पंचायत बटिया में किए गए अनियमित्ताओं के कारण संविदा समाप्त कर दी गई थी। परन्तु अधिकारियों की मेहरबानी से पुनः बहाल कर ऐसे कृत्य करने के लिए ग्राम पंचायत भानपुर में पदस्थ किया गया हैं। ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन के अनुसार आरोप हैं कि शासकीय उचित मूल्य दुकान भानपुर में पदस्थ सहायक विक्रेता मिथलेष यादव का नाम गली प्लग कार्य के मस्टर क्रमांक 6920 में 12 दिन की हाजरी मस्टर क्रमांक 7865 एवं मस्टर क्रमांक 6210 में 12-12 दिन कुल उपस्थिति 36 दिन मजदूरी दर 165 रुपये कुल भुगतान 5940 रुपये किया गया हैं। जबकि मिथलेष यादव पूरे दिन उचित मूल्य दुकान का संचालन करता हैं और फर्जी तौर पर शासकीय राशि हासिल की गई हैं। बंसती बाई जिसका विवाह डिण्डौरी में 5 वर्ष पूर्व हो चुका हैं और वह डिण्डौरी में ही निवासरत हैं फिर भी मस्टर रोल क्रमांक 10601 मेें 12 दिन उपस्थिति दर्ज कर 150 रुपये दिन की दर से 1800 रुपये भुगतान किया गया हैं। साथ ही संतोषी बाई जिसका विवाह नागपुर महाराष्ट्र में हुआ है उनको भी मजदूरी भुगतान की जानकारी उजागर हुई है जिसकी जांच करवा कर पूर्व में दोषी पाए गए रोजगार सहायक की क्षमा माफी के कारणों की भी जांच अवश्य करवाने की मांग क्षेत्रवासी कर रहे है।