जबलपुर में कांग्रेस नेता के घर से तलवारों का जखीरा मिला,बेटा जेल में है

Listen to this article




जनपथ टुडे, डिण्डोरी 6 जनवरी 2021, जबलपुर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू नाटी के घर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की पुलिस ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता के घर से तलवारों का जखीरा मिला है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू नाटी सोनकर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता गज्जू सोनकर के पिता है पुलिस रिकार्ड में गज्जू सोनकर की पहचान जबलपुर के जुआ किंग के रूप में है जो फिलहाल जेल में है।

जबलपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घर से 13 तलवारे मिली

इस संबंध में हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व हनुमानताल पुलिस द्वारा बाबू नाटी के कब्जे वाले पुराने मकान से 13 नग तलवार जप्त की है।

7 नवंबर से शुरू हुई है सोनकर के खिलाफ कार्यवाही

जबलपुर में सोनकर परिवार के खिलाफ 7 नवंबर 2020 से कार्यवाही शुरू हुई है कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर के आलीशान बंगले पर एसपी के स्पेशल स्क्वायड ने छापामार कार्यवाही की थी। तब इनके यहां से 11 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया था इसके बाद घर की सर्चिंग में दो देसी कार्बाइन सहित 17 हथियार 19 मैगजीन विभिन्न बोर के 1478 राउंड कारतूस, स्टील का फरसा, बका, खडक, जंगली जानवर के दो सिंग जप्त किए थे मामले में आर्म्स एक्ट वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे पुलिस ने गजेंद्र सोनकर और उसके भाई सोनू सोनकर को गिरफ्तार किया इनके अलावा राजकुमार सोनकर एवं अन्य लोग फरार हो गए थे बाद में इनके द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कथित अतिक्रमण को भी गिरा दिया गया था।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000