07 जनवरी को मनाया जायेगा ’’अन्न उत्सव’’ का कार्यक्रम
जनपथ टुडे,डिंडौरी,6 जनवरी 2021, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने 07 जनवरी 2021 को अन्न उत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के मुताबिक नोडल अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जाकर ’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम में पीओएस मशीन को बाॅयोमैट्रिक सत्यापन से खोलेंगे। खाद्यान्न वितरण के बाद पीओएस को बाॅयोमैट्रिक बंद करेंगे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी निर्धारित प्रपत्र को भरकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।