फर्जी फौतीनामा बनवा कर सात लाख साठ हजार रूपए हड़पने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

Listen to this article



जनपद टुडे, डिंडोरी, 7 जनवरी 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा बाई पिता भिल्ला कोल निवासी छिंदगांव, समनापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके अनुसार आवेदिका के स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि ग्राम सालेघोरी रैयत में खसरा क्रमांक 33/1 व 33/2 रकवा 0.76 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जो खरमेर नदी बांध के डूब क्षेत्र में आने के कारण इसकी मुआवजा राशि 7 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत हुई, जिसे आरोपी सुमंत्राबाई पति छोटू भरिया, सुनारिन बाई पति पन्ने लाल, मोहन सिंह व अन्य लोगों के द्वारा आवेदिका का फौतीनामा फर्जी तरीके से कटवा कर फर्जी सिजरा बनाकर, आवेदिका एवं आरोपी का एक ही नाम होने का फायदा उठाते हुए भूमि का फौतिनामा से नामांतरण करा कर मुआवजा राशि अपने खाते में जमा करा ली गई।

आवेदन पत्र की जांच में आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उपनिरीक्षक अमर सिंह मरकाम द्वारा थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 420, 467, 468, 34 ताहि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000