
अमरपुर/ अन्नोत्सव का शुभारंभ
देव सिंह भारती :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जनवरी 2021, अमरपुर, शासन द्वारा निर्धारित 7 जनवरी से 9 जनवरी तक अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जनपद पंचायत मुख्यालय की उचित मूल्य दुकान निर्धारित समयानुसार नियुक्त नोडल अधिकारी राज कुमार उसराठे सचिव एवं सुनील दुबे विक्रेता द्वारा अंजु लता वनवासी एवं निगरानी समिति अध्यक्ष के साथ मल्ली बाई उईके जनपद अध्यक्ष, मालती तिवारी सदस्य जनपद पंचायत अमरपुर के समक्ष पी ओ एस मशीन शुरू कर किया गया। योजनानुसार 108 प्राथमिकता परिवार, 1 अंत्योदय परिवार, कुल 109 लाभार्थियों को 7.82 क्विंटल गेंहू एवं 11.72 क्विंटल चावल का वितरण किया जाकर योजना का शुभारम्भ किया गया। इसी बीच भ्रमण के दौरान नीलम श्रीवास नायव तहसीलदार वृत्त अमरपुर भी निरीक्षण करने पहुॅची। आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में धम्मप्रिया मेश्राम पटवारी एवं किशोर बघेल कोटवार अपने समक्ष वितरण कराए।