
सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त करवाने पहुंचा प्रशासन
DIC कार्यालय को हुई है आबंटित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित शासकीय भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाने जिला प्रशासन की टीम SDMमहेश मंडलोई के नेतृत्व में पहुंची।
मौके पर तहसीलदार विसन सिंह ठाकुर के साथ जिला उद्योग कार्यालय का अमला भी मौजूद रहा। शुरुआती समझाईश के बाद मौके पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है।गौरतलब है कि उक्त भूमि पर जिला उद्योग केंद्र का भवन निर्माण प्रस्तावित है और यहां बड़ी संख्या में दुकानदारों के साथ ही अन्य लोगों और संगठनों द्वारा अस्थाई निर्माण गए है।
कांग्रेस सहायता केंद्र के पास स्थित उक्त भूमि पर विगत दिनों एक संस्था द्वारा भी भूमि पूजन किया गया था। जबकि बताया जाता है कि इस शासकीय भूमि पर शासकीय भवन प्रस्तावित है और कार्य प्रारंभ के तौर पर शासन के 20 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है।