गाड़ासरई थाने को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी का पर्दाफाश
गणेश शर्मा की रिपोर्ट :-
चोरी का माल खरीदने के आरोप में कबाड़ी गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जनवरी 2021, जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में आये दिन हो रहे अपराधों पर शिकंजा कस ते नजर आ रही है पुलिस, इसी क्रम में पिछले 28 नवम्बर को नगर के व्यवसाई वीरेंद्र कुमार साहू पिता गुलाब चंद साहू निवासी लाल चौक कर्मा बाई मंदिर के सामने गाड़ासरई ने अपने घर के गोदाम से लोहे की सरिया,और पट्टे किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसको की पड़ताल करते हुए गाड़ासरई थाना प्रभारी नर्मदा सिंगराम के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा अपराध क्रमांक 311/20 धारा 379 पंजीबद्ध (कायम)कर विवेचना की जा रही थी। पूर्व में आरोपी अजीत वंशकार पिता संतोष वंशकार निवासी गाड़ासरई को गिरफ्तार कर चोरी का मसूरका जप्त कर मान न्यायालय में पेश किया गया था और आरोपी अजीत वंशकार से पूछताछ पर गाड़ासरई निवासी कबाड़ी सोएब उर्फ,अहफ़ाज खान (बंटी) के पास लोहे की सरिया और साथ मे लोहे ट्रक के पट्टा बेचना बताया था जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये बताई जा रही है। इसकी पड़ताल करते हुए 10 जनवरी को सोएब उर्फ बंटी खान से पूछताछ की गई तो बंटी खान के द्वारा चोरी का लोहे की सरिया और लोहे की पट्टा लेना स्वीकार किया, सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा कड़ी पूछताछ में सोएब उर्फ बंटी खान के पास से चोरी का मसूरका जप्त कर धारा क्रमांक 411 IPC के तहत चोरी का सामान लेने के अपराध में गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
दूसरी ओर आस पास के लोगों का कहना है कि गाड़ासरई थाना क्षेत्र में जितनी चोरी की बारदात होती है उसकी पतासाजी में माल बरामद कबाड़ीयो से होता है।ऐसे अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और आने वाले समय पर अपराध पर लगाम लग सके।। इससे पहले भी शासकीय संपत्ति BSNL विभाग की बैटरी की चोरी का पर्दाफाश इन्ही कबाड़ियों से हुआ था, जिसमे थाना गाड़ासरई के द्वारा मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया था।
गौरतलब है कि कबाड़ियों द्वारा चोरी का माल खुलेआम खरीदे जाने के चलते क्षेत्र में चोरियों को बढ़ावा मिल रहा है और लोगों द्वारा अपने चोरी के सामान को खोजने की कोशिश करते जब लोग कबाड़ियों के यहां जाते है तो उनके द्वारा गुंडागर्दी की जाती है।