खुदाई में निकली पुरातनकाल की मूर्तियां
गणेश शर्मा :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, जिले के बजाग विकासखंड के धनौली, भर्राटोला ग्राम में हजारों साल पुरानी मूर्तियां मिली है। हालाकि
जिले के पुरातत्व विभाग को इस बात की जानकारी नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार खुदाई के दौरान ये मूर्तियां मिली है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी और मूर्तियां मिलने की संभावना है।
वहीं आस पास क्षेत्र के ग्रामवासियों के आस्था का केंद्र बनते नजर आ रहा है, लोंग बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ पूजा पाठ करते नजर आ रहे है।जिले में पुरातनकाल की मूर्तियां मिलने से लोगों में काफी उत्सुकता है।
खुदाई में मिली मूर्तियों में कुछ देवी देवताओं की मूर्तियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, जिन्हें ग्रामवासी लक्ष्मी, गणेश और हनुमान की तरह पूजन कर रहे है।
बताया जाता है कि उक्त ग्राम के शासकीय निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान बड़ी मात्रा में पुरातनकाल की मूर्तियां निकली थी जिन्हें पंचायत द्वारा सुरक्षित रखवा दिया गया है किन्तु अब तक इस दिशा में पुरातत्व विभाग ने कोई सुध नहीं ली है जबकि खुदाई में निकली इन मूर्तियों के पीछे का इतिहास और जानकारी खंगाली जाना ऐतिहासिक महत्त्व से आवश्यक है।
आज “जनपथ टुडे” रिपोर्टर गणेश शर्मा ने यहां का जायजा लिया और ग्रामजनों से इसकी पूरी जानकारी ली।