मजदूरों को ट्रक से आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा है
ट्रक से मजदूरों का अवैध परिवहन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 जनवरी 2021, सूत्रों से खबर मिल रही है कि थाना मेहदवानी अंतर्गत ग्राम खरगवारा से ग्रामीण मजदूरों को ट्रक में भर कर आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा है लगभग 50 लोग ट्रक पर सवार बताए जा रहे है। लोगों के अनुसार मेहंदवानी पुलिस को जानकारी दे दी गई है।
ट्रक क्रमांक CG-08-L-4165
शासन प्रदेश से बाहर काम करने गई प्रदेश की 7-8 हजार लड़कियों और महिलाओं की तलाश में है। मुख्यमंत्री ने विगत दिनों बाहर जाने वाली महिला श्रमिकों की जानकारी दर्ज किए जाने के निर्देश दिए है और जिले में विगत एक सप्ताह में माल वाहक पर सवार कई लोगों की सड़क दुघर्टना में मौेंत हो चुकी है किन्तु फिर भी प्रशासन पूरी तरह निसक्रिय है न तो बाहर जाने वाले श्रमिको की कोई जानकारी पंचायत दर्ज कर रही है न ही पुलिस अवैध सवारियों का परिवहन करने वाले माल वाहकों पर नियंत्रण लगाने के प्रयास कर रही है।