
4 माह से नल जल योजना बंद, पानी को मोहताज ग्रामीण
पीने के पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण,
विभाग का अमला नहीं दे रहा ध्यान,
पी एच ई की लापरवाही से परेशान है ग्रामवासी,
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 15 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर मंडला मार्ग पर स्थित ग्राम जल्दामुड़िया में विगत सितंबर 2020 से नल जल योजना जिम्मेदारों की लापरवाही से बंद पड़ी है। ग्रामवासी बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं, हैंडपंप भी अब पानी की जगह हवा उगलने लगे हैं। संबंधित विभाग द्वारा वर्षों पुरानी मोटर जो कि 5 एचपी की है बार बार सुधार कराकर लगा दी जाती है। जो कि डेढ़ किलोमीटर दूर पानी पहुंचाने में अक्षम साबित हो रही है। जानकारों की माने तो दूरी एवं चढ़ाई के हिसाब से साढ़े 7 एचपी की मोटर की आवश्यकता है। लेकिन संबंधित विभाग द्वारा आर्थिक कमी एवं बजट का रोना बता कर खानापूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामवासी खासे परेशान हो चुके हैं।
आने वाली ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामवासी चाहते हैं कि नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु पुख्ता इंतजाम किए जाएं जबकि संबंधित विभाग द्वारा औपचारिकताएं ही की जा रही है जिससे ग्रामवासी संतुष्ट नहीं है। पी एच ई के अधिकारियों की अनसुनी और मनमानी कार्यप्रणाली से ग्रामीण बूंद बूंद पानी को चार माह से परेशान है भले ही विभाग की कागजी कार्यवाही में नल जल योजना का सुचारू संचालन दिखाई दे रहा हो पर ग्रामीण पानी के लिए परेशान है और जिम्मेदार विभाग आराम फरमा रहा है बहनेबाजी कर के जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।