
विक्षिप्त महिलाओं को कम्बल उड़ाने की मशक्कत करती पुलिस
डिंडोरी पुलिस की पहल सराहनीय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जनवरी 2021, पुलिस का नाम सुनते ही सामान्य आदमी के मन में डर सा भर जाता है, भले ही पुलिस की व्यवस्था आम आदमी की सुरक्षा के लिए की गई है फिर भी आमजन मानस में पुलिस का सुरक्षा और सेवा भाव भरा चेहरा अक्सर नहीं उभरता। रौब और मारपीट की छवि ही सामान्य लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह से काबिज हो चुकी है, तमाम ऐसी घटनाएं रोज सुनने मिलती है जिससे पुलिस का चेहरा और अधिक कुख्यात नज़र आता है लोगों को।
तमाम घटनाओं और पुलिस की कुख्यात छवि के साथ डिंडोरी पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह के निर्देशन में लगातार हो रहे प्रयासों से कम से कम जिले में डिंडोरी पुलिस कुछ अलग तरह के काम करती दिखाई दे रही है। बुजुर्गो की सुध लेती पुलिस तो कहीं बच्चों को पुलिसिंग सिखाती पुलिस इसी क्रम में कल शाम डिंडोरी पुलिस का महिला बल एक अलग ही मुहिम में जुटा दिखाई दिया।
जिला मुख्यालय की सड़कों पर विचरण करती विक्षिप्त महिला जो इस कड़कड़ाती ठंड में भी बेसुध कहीं भी खुले आसमान के नीचे ठंड गुजारती फिरती है, कल शाम डिंडोरी कोतवाली में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर विधि पांडे अपनी टीम के साथ शहर की सड़कों पर इस बेसहारा महिला को कम्बल उड़ाने की मशक्कत करती देखी गई। इस मानसिक रूप से कमजोर महिला को सिर्फ कम्बल दिया जाना तो आसान था पर इसको कम्बल ओढ़ाना पुलिस की मशक्कत के बिना संभव नहीं था। महिला पुलिस बल ने जोर देकर पहले इनको कम्बल से ढका और फिर इनको समझाइश भी दी जिससे ये कंबल को धारण करे रहे और इसको ठंड से बचाया जा सके। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर विधि पांडे ने इससे पूछताछ भी की जिससे इसके परिजनों का पता लग सके, इससे पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है फिर भी वे इसके परिवार को खोजने का प्रयास कर रही है। इस महिला को जिला अस्पताल के पास छायादार स्थान तक भी पहुंचाया गया ताकि मौसम की मार से बच सके।
डिंडोरी पुलिस का सड़क पर घूमते बेसहारा मानसिक संतुलन खो चुके इन लोगों के प्रति सहानुभूति पूर्ण रूप हमेशा उजागर होता रहा है। लॉक डॉउन के दौरान जब इनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही थी तब भी लगातार डिंडोरी पुलिस के जवान भारत माता चौक, बस स्टैंड पर अपने हिस्से का भोजन इन्हे कराते थे।
अपने सराहनीय कार्यों को लेकर डिंडोरी पुलिस चर्चा में है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और पुलिस की कार्यप्रणाली की आमलोगों द्वारा खुले मन से प्रसंशा की जा रही है।