“कोरोना वॉरियर्स कप” में आज रोमांचक मैच की अंतिम गेंद में छक्का लगा कर शीबू ने टीम को दिलाई जीत
नाईट राइडर्स ने गलोक को एक विकेट से हराया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 जनवरी 2021, कोरोना वॉरियर्स कप के तीसरे दिन रोमांचक मैचों से भरा रहा, मैच की अंतिम गेंद तक दर्शको में उत्साह देखने को मिला, नाईट राइडर्स की अंतिम जोड़ी के खिलाड़ी शीबू ने अंतिम गेंद में छक्का जड़ के टीम को जीत दिलाई। रविवार को नाईट राइडर्स और गलोक टीम के बीच मैच खेला गया, मैच में मुख्य अतिथि वार्ड नं. 9 के पार्षद रितेश जैन, वार्ड नं. 10 के पार्षद आबिद रजा खान और इलाहबाद बैंक मैनेजर झांकर जी ने खिलाडीयों से मुलाकात कर मैच के लिए शुभकामनाएं दी और टॉस उछाल कर मैच की शुरुआत कराई।
टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी में उतरी गलोक इलेवन ने अच्छी शुरुआत की और बल्लेबाजो ने निर्धारित 12 ओवर में 122 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी नाईट राइडर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नई रही और पहले ओवर से ही विकट गिरना शुरू हो गये, सत्या ने गलोक इलेवन के लिए शानदार गेंदबाजी की और अपने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर नाईट राइडर्स की कमर तोड़ दी। नाईट राइडर्स ने मात्र 26 रन में 6 विकट गवा दिये थे। 7 वे विकेट के लिये मैदान में उतरे आसू ने रुक के बल्लेबाजी की और 27 गेंद खेल कर 49 रन बना कर आउट हो गये। आसू एक रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गये।
मैच में आया रोमांचक मोड़
8 विकट खोने के बाद नाईट राइडर्स ने मैच में जीत की उम्मीद छोड़ दी थी, पर क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है मैच के अंतिम ओवर में नाईट राइडर्स को 6 गेंदों में 16 रन को आवश्कता थी और क्रीज में शीबू और अनुज मौजूद थे, शीबू ने लगातार दो गेंदो में चौका लगा कर मैच को रोमांचक बना दिया। अब 4 गेंदों में 8 रन की जरूरत थी। उसके बाद नाईट राइडर्स को जीत के लिए अंतिम गेंद में 6 रनों की आवश्कता थी और सभी दर्शक उत्साहित हो रहे थे की तभी शीबू ने अंतिम गेंद में छक्का जड़ के इस रोमांचक मैच और दर्शको का दिल जीत लिया।
दर्शको में रहा उत्साह
इस रोमांचक मैच को देखने मैदान में काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे वही मंच में उपस्थित अतिथियो ने शीबू को जीत की और अच्छी बल्लेबाजी की शुभकामनाएं दी और इनाम से नवाजा, मैच के मेन ऑफ द मैच आसू रहे जिन्होंने 49 रन की पारी खेली ओर अपनी टीम के लिए तीन विकेट भी झटके। मैच के निर्णयाक मोनू चौहान और राजा खान थे।
आयोजक कमेटी में नदीम खान, करामात अली, लकी अली और मैच का आंखों देखा हाल माइक पर शनी सैनी, गोल्डी कटारे और जीवन बर्मन ने दर्शको तक पहुंचाया।