सी ईओ जनपद पंचायत करंजिया को हटाने सरपंच सचिव हुए लामबंद
सीईओ पर शराब पी कर बैठक लेने और सरपंच सचिवों को प्रताड़ित करने के आरोप
पैसे मांगने और बिना जांच के कार्यवाही की शिकायत
तीन दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर सामूहिक आंदोलन की चेतावनी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जनवरी 2021, जनपद पंचायत करंजिया के सीईओ श्री अशोक सावनेकर के खिलाफ जनपद के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक संघ ने आज जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार बिसेन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। अन्यथा सभी सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक जनपद पंचायत करंजिया ने सामूहिक रूप से आंदोलन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को देते हुए तीन दिवस का समय सीईओ को हटाने के लिए दिया गया है।
लिखित ज्ञापन में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों ने आरोप लगाया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया द्वारा समीक्षा बैठक शराब पीकर ली जाती है तथा बैठक में ही सार्वजनिक तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। योजनाओं से संबंधित जानकारी समय पर नहीं दी जाती है, जिससे कार्य प्रभावित होता है और बाद में सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों को प्रताड़ित किया जाता है। ज्ञापन में संघ का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन में सीईओ के द्वारा शिकायत करवाई जाती है तथा हेल्पलाइन में शिकायत कटवाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी पैसा लेकर शिकायत समाप्त करते हैं। जिससे सरपंच सचिव परेशान होते हैं और शिकायतकर्ताओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मनरेगा योजना को दबाव बनाकर काम करवाए जा रहे हैं तथा वेतन कटौती सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है।
कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर जाते हैं तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय बिना जांच कराये सेवा समाप्ति, निलंबन एवं सरपंचों को बर्खास्त करने की कार्यवाही करने की धमकी देकर दबाव बनाते है, जिससे सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक मानसिक रूप से प्रताड़ित है तथा जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों का काम प्रभावित हो रहा है अतः उन्हें यहां से तत्काल हटाया जावे।