
“कोरोना वॉरियर्स कप” आज खेले गए चार मैच
सरहरी, धुर्रा, समनपुर और कसईसोड़ा की टीमों ने दर्ज की जीत
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जनवरी 2021, “कोरोना वॉरियर्स कप” के छटवें दिन आठ टीमो के मध्य चार मैच खेले गये। आज का पहला मैच लुकामपुर इलेवन और सरहरी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। लुकामपुर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट खो कर 96 रन बनाये, जबाबी पारी खेलने उतरी सरहरी स्पोर्ट्स ने 5 विकेट रहते महज 6 ओवर में ही अपनी जीत सुनश्चित कर ली। मैच के मेन ऑफ द मैच अजय रहे। अजय ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम की जीत के लिये 30 रन जोड़े।
दूसरा मैच धुर्रा इलेवन और ग्राम नान्दा के मध्य खेला गया आशीष श्रीवात्री ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं दी कर टॉस करा कर मैच की शुरुआत की। टॉस जीत कर धुर्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकट खो कर नान्दा टीम के सामने 125 रनो का लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करने उतरी नान्दा ने अपने सभी 10 विकट 116 रन पर खो दिए और ऑलआउट हो गई। धुर्रा ने यह मैच 9 रन से जीत लिया। मैच में 56 रनों की पारी खेलने वाले महितोष को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
लंच के बाद तीसरा मैच समनापुर और बिदरा इलेवन के बीच खेला गया समनापुर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन जोड़ सकी, 110 रनो का पीछा करने उतरी बिदरा की टीम 64 रन में ऑलआउट हो गई।
दिन का अंतिम मैच कुई और कसईसोड़ा के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए
कसईसोड़ा ने 128 रन मारे जिसके जबाब में कुई की टीम 94 रन में ही आलआउट हो गई।मैच का मेन ऑफ द मैच ओमकार को चुना गया।
जिला मुख्यालय में चल रही प्रतियोगिता में लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है वहीं अब आगे के मैच और अधिक रोमांचक होने से टीमों के बीच भी कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।