डिंडोरी की सीनियर गर्ल्स क्रिकेट टीम 23 जनवरी को जबलपुर में
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 जनवरी 2021, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आनंद रजक ने बताया कि जबलपुर में आयोजित वनडे अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में डिंडौरी जिले की सीनियर गर्ल्स क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी। जिले की टीम आयोजित प्रतियोगिता के लिए 22 जनवरी को सुबह 11ः00 बजे जबलपुर रवाना होगी।
डिंडोरी टीम का पहला मैच 23 जनवरी 2021 को नीमखेड़ा स्टेडियम जबलपुर में सुबह 9ः30 बजे सिवनी से होगा। टीम के कोच छत्रपाल सिंह मरकाम हैं। टीम में दीपाली बर्मन (कप्तान), लक्ष्मी मरावी, छाया पिटानिया, लक्ष्मी कुलेश, मोनिका मरावी, प्रियंका धुर्वे, रजनी चीचाम, प्रियंका मरावी, अर्चिता जैन, मोनू विश्वकर्मा, यस्वी गोवानी, काजल, रिमझिम बर्मन, रोशनी भार्वे, पूर्णिमा झारिया शामिल हैं।