पूरी राशि समाप्त होने के बाद भी नहीं बन पाई स्कूल की बाउंड्री

Listen to this article



ग्राम पंचायत सारंगपुर पड़रिया का मामला

सप्लायर के फर्जी बिल लगे होने के आरोप

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2021, डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सारंगपुर पड़रिया में सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की सांठगांठ से लाखों रुपए का गबन किए जाने के आरोप लग रहे है। सारंगपुर पड़रिया में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पड़रिया जिसमें सन 2017 में पंचायत के द्वारा जनभागीदारी मद से बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, जिसमें सरपंच सचिव एवं उपयंत्री तीनों की सांठगांठ से वर्ष 2018 में सारी राशि का आहरण कर लिया गया और बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक के द्वारा बताया गया, कि मेरे द्वारा संकुल स्तर से कई बार शिकायत की गई ,लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसा नहीं है कि जनपद में बैठे जिम्मेदार नुमाइंदों को इस बात की खबर नहीं है गांव के लोगों का कहना है ,कि हमारे द्वारा कई बार लिखित शिकायत की गई जनपद स्तर में जिला स्तर में लेकिन ,कोई भी आला अधिकारी जांच करने नहीं आया क्योंकि सरपंच सचिव इतने रसूख वाले हैं ,की पूरे मामले को ऊपर ही निपटा लेते हैं। उक्त कार्य में जिस मटेरियल सप्लायर के बिल लगे है उनके बिलों में GST No. नहीं दर्ज है इस संबंध में जानकारी लेने हेतु फर्म के फोन नम्बर भी बंद मिले, वहीं उक्त सप्लायर पर लोगों द्वारा फर्जी बिल दिए जाने के आरोप भी लगाए जा रहे है।

माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल पूरी नहीं होने से शाला में लगाई जाने वाले पेड़ पौधे हरी-भरी सब्जियां किचन गार्डन इनको आवारा पशुओं के द्वारा भारी नुकसान किया जाता है ,जिससे छात्र-छात्राओं की मेहनत में पानी फिर जाता है ,शाला में पदस्थ शिक्षक सहित छात्र छात्राओं के अभिभावकों का कहना है ,कि जल्द से जल्द बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000