शासकीय महाविद्यालय Post – Matric आदिवासी बालक छात्रावास आरंभ करने छात्रों की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2021, शासकीय महाविद्यालय post-matric आदिवासी बालक छात्रावास डिंडोरी कोरोना काल से बंद है। अब महाविद्यालय में परीक्षाएं और प्रैक्टिकल तथा शिक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है, किन्तु अभी भी छात्रावास का संचालन प्रारंभ नहीं किया गया है। जिससे छात्र परेशान है। छात्रों को अपने गांव से रोज आना जाना पड़ रहा है जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
समस्या का निराकरण करने छात्रों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए छात्रावास प्रारंभ कराए जाने की मांग की है।
पहले से यहां रह रहे छात्रों ने बताया कि वे छात्रावास में अपने सामान की सुध लेने जब छात्रावास गए तो वहां अन्य छात्र रहते हुए पाए गए जो पहले से वहां नहीं रह रहे थे छात्रों का कहना है कि पूर्व से रह रहे छात्रों के लिए छात्रावास खोला जावे ताकि छात्रों का शिक्षण व्यवस्थित रूप से प्रारंभ हो सके।
महाविद्यालय में शिक्षण प्रारंभ हो गया है किन्तु छात्रावास शुरू नहीं होने से छात्रों को अपने गांव से आना जाना करना पड़ रहा है या फिर किराए के मकान ले कर या फिर अन्य व्यवस्था बनानी पड़ रही। रहे है एग्जाम प्रेक्टिकल शुरू हो रहे है मांग की है कि हॉस्टल में रहने की परमिशन दी जाय सहायक आयुक्त ट्राइबल से मिले है