
डिंडोरी/ कार से 2.80 रुपए पार, पुलिस जांच में जुटी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2021, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में आज दोपहर बाद 3:00 बजे अमर सिंह राठौर उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पिंडरूखी की कार से 2.80 लाख रुपए गायब होने की खबर है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है कोतवाली पुलिस तत्काल मामले कि जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडरूखी के अमरसिंह राठौर के साथ अन्य किसानों ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक डिंडोरी से आज धान उपार्जन कि राशि निकाल कर एक थैले में रखी और वे गांव की ओर अपनी अल्टो कार क्रमांक CG -04 – HA-7084 से जा रहे थे। पुरानी डिंडोरी में ये लोग किसी मोबाइल शाप पर रुके और सभी लोग कार से उतर गए कुछ देर बाद वापस आए तो रुपयों का थैला गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस तत्काल जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता, आसपास के दुकानदारों सहित पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।