पुलिस परेड ग्राउंड डिंडौरी में हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Listen to this article



कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 जनवरी 2021, गणतंत्र दिवस का पर्व डिण्डौरी जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड डिण्डौरी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने खुले आसमान में गुब्बारे भी छोड़े। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेष गान भी गाया गया। इस अवसर पर विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योति प्रकाष धुर्वे, पूर्वमंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, श्री राजेन्द्र पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय, सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी,गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा को परेड निरीक्षण करने के बाद परेड द्वारा सलामी दी गई। मुख्य अतिथि के द्वारा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया और परेड में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरूस्कृत किया गया।

गणतंत्र दिवस पर विभागीय योजनाओं की झाकियाॅ निकाली गई

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियाॅ निकाली गई। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग डिंडौरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडौरी, वन विभाग, डिंडौरी, जिला पंचायत डिंडौरी, आदिम जाति कल्याण विभाग डिंडौरी, ग्रामीण अजीविका परियोजना डिंडौरी, कृषि विभाग डिंडौरी, महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र डिंडौरी, पशुपालन विभाग डिंडौरी, स्वास्थ्य विभाग डिंडौरी, के द्वारा विभागीय योजनाओं की झांकियां निकालकर प्रदर्शन किया गयाा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने झाॅकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागो को पुरूस्कृत किया। आज

कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालेे अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिले के होनहार छात्र-छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000