
बहारपुर में कोबिड वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई
जनपथ टुडे, 30 जनवरी 2021, करजिंया ब्लॉक के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहारपुर जिला डिन्डौरी मे कल ए एन एम एवं आगनबाडी कार्यकार्यताओ एवं सहायिका आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी को कोविड 19 वेक्सीन लगाया गया।
जिसमे विशेष सहयोग डा प्रतीक टेकाम और ममता ठाकुर, सुरेंद्र जैतवार, लोक सिहं पेन्दो, एल डी झरिया, साथ मे महिला बाल विकास सुपरवाइजर गोपालपुर सेक्टर तिर्की मेम का भरपूर सहयोग रहा जो सराहनीय हैं।
इन सभी महिला कर्मियों ने ऊत्साह से वैक्सीन लगवाया और किसी गड़बड़ी की खबर नहीं है।