
अवैध अफीम के खेती करने वाले आरोपी को 10 साल का कारावास, एक लाख रूपये का जुर्माना
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 30 जनवरी 2021, मीडिया सेल प्रभारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया कि, थाना गाडासरई के अपराध क्रमांक 109/19 के आरोपी मानसिंह पिता शिवचरण गोंड उम्र 58 वर्ष निवासी पथरकुचा थाना गाडासरई द्वारा 14300 अवैध अफीम के पौधे लगाकर खेती करने के मामले में सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी को धारा 8 ख सह 18सी एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। एवं अर्थदण्ड की राशि अदा न करने पर 02 वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताया जावे।