राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत की गई समीक्षा
जनपथ टुडे 30 जनवरी डिण्डोरी – आज ग्राम पंचायत घानाघाट में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम भारती महिला मंडल एवम् राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के सहयोग से साथिया को लोवर, टीशर्ट, इप्रॉन्न , और छाता वितरित किया गया है जिसमें जिला से डीसीएम एवं प्रभारी डीसी आरकेएसके श्री दिलीप कच्छवाहा , परियोजना सम्वयक आर के एस के ग्राम भारती महिला मंडल श्री दिगम्बर सिंह बिलागर , प्रशिक्षक आरकेएसके श्री श्रवण कुमार मौहारी, श्रीमती अर्चना यादव, श्री लल्ला यादव डीसी पी एल ए प्रोग्राम , आदि के द्वारा साथिया के कार्यों की समीक्षा भी की गई साथ ही राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने के विषय पर भी चर्चा की गई और बैठक में आने वाले समस्याओं पर भी चर्चा हुई। और बैठक में निम्न बिंदु पर भी चर्चा हुई जैसे शिशु मृत्यु को कम करने के उपाय , मातृ मत्यु दर में कमी लाने ,सकल प्रजन्न दर में कमी लाने पर भी चर्चा की गई।