जैन समाज के सप्त दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का रथ एवं शोभायात्रा के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जनवरी 2021, जैन समाज के सप्त दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का रथ एवं शोभायात्रा के साथ आज विधिवत शुभारंभ हुआ। सुबह 8 बजे दिगम्बर कांच मंदिर जी से श्रीजी की शोभायात्रा प्रारंभ होकर बड़े जैन मंदिर से खनूजा काॅलोनी जैन मंदिर होते हुये विधानस्थल पर पहुंची, जहां उदासीन आश्रम इंदौर के उपअधिष्ठापा बाल बम्ह्रचारी एवं प्रतिष्ठिाचार्य अभय भैया के द्वारा मंत्रोंचार के बीच ध्वजारोहण एवं पंडाल का उद्घाटन संपन्न कराया गया । तीनों मंदिर से श्रीजी को विमान में विराजमान कराकर नगर भ्रमण करते हुये विधानस्थल में स्थित गंधकुटी में विराजित कराया गया।
इस अवसर पर विधान पुण्यार्जक परिवार के कैलाश चंद सुधा जैन को सौाधर्म इंद्र, नीलेश माधुरी जैन को धनकुबेर, मुक्तेश रिचा जैन को श्रीपाल मैनासुंदरी, शैलेन्द्र कविता जैन सागर को महायज्ञ नायक,राजेन्द्र कुमार सुमन जैन छिन्दवाड़ा, रीतेश रूपाली जैन को यज्ञ नायक की भूमिका प्रदान की गयी। स्थलशुद्धि, पंडाल शुद्धि, इंद्र प्रतिष्ठा एवं श्रीजी के अभिषेक पूजन के साथ सप्त दिवसीय विधान का प्रारंभ किया गया।
इसके साथ ही संध्या महाआरती शोभायात्रा भी निकाली गयी। रात्रि 8 बजे से बाल बम्ह्रचारी अभय भैया जी के द्वारा अपने उद्बोधन में सिद्धचक्र विधान का महत्व एवं अतिशय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
उल्लेखनीय है कि आयोजन के तहत सात दिन तक प्रतिदिन सुबह 6.45 से अभिषेक पूजन एवं विधान का आयोजन किया जायेगा एवं अंतिम दिवस 7 फरवरी को विश्वशांति महायज्ञ, हवन के साथ सामूहिक सामाजिक वात्सलय भोज का आयोजन किया जायेगा।