चाय पर चर्चा, कोरोना वारियर्स का सम्मान किए जाने व कवि सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जनवरी 2021, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत द्वारा आज जोगी टिकरिया स्थित मिड वे ट्रीट में चाय पर चर्चा के आयोजन किया किया जिसमें जिला मुख्यालय के सभी मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों से चर्चा की गई।
इस दौरान मीडिया की बड़ी शिकायत महत्वपूर्ण आयोजनों में मीडिया की प्रशासन द्वारा की जा रही उपेक्षा तथा जनसंपर्क अधिकारी द्वारा लगातार पत्रकारों की अपेक्षा की बात पत्रकारों ने रखी वहीं गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार वितरण में हुई मनमानी तथा कोरोना काल में सक्रिय रहे बहुत से कोरोना वारियर्स की अपेक्षा व उन्हें सम्मानित नहीं किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया।
विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रहे जिले भर के उन सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर चर्चा हुई जिन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने पत्रकारों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया कि पुनः सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा जिसमें सभी कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा जिनका चयन करने हेतु एक समिति का गठन किया जावेगा।
साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष ने इस समारोह के आयोजन के दौरान एक कवि सम्मेलन का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए इस आयोजन हेतु सौंपी जाने वाली जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर भी सहमति जताई। आयोजन समिति का जल्दी ही गठन किया जावेगा जिसके द्वारा आयोजन की रूपरेखा, तिथि स्थान आदि तय की जावेगी।
आयोजित कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवियों की सहमति और समय लेने के प्रयास किए जाएंगे ताकि एक यादगार कवि सम्मेलन का आयोजन जिले में संपन्न कराया जा सके।