5 साल तक के बच्चो को पिलाई गई दो बूॅद जिंदगी की
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 31 जनवरी से 2 फरवरी तक जिले के हर ग्राम पंचायतों में पल्स पोलियो अभियान के गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुवा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकली धुरैया, आशा कार्यकर्ता छाया चंदेल व ममता धुरैया व साथिया अंजू चंदेल पूजा चंदेल के द्वारा बच्चों के माता पिता को प्रेरित कर 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत में 220 बच्चों को ड्राप पिलाने का लक्ष्य है उसमे से लगभग 150 बच्चों को ड्रॉप दिया गया है। वही पल्स पोलियो 2 फरवरी तक अभियान चलेगा जो कि पहले दिन बूथ पर दवाई पिलाई गई है और जो बच्चे पहले दिन बूथ पर नहीं पहुंचेंगे उन्हें घर में जाकर दवा पिलाई जाएगी कोरोना के चलते दूसरे राज्यों से आए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे वह छूट न।
जिन समुदायों में टीकाकरण के प्रति विरोध है वहां जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया जाएगा।अंकिता चंदेल अंशुल चंदेल अहिता प्रेमलता हेमलता चंदेल ने शौक़ से पल्स पोलियो की दवा पी।