घेराबंदी कर दबोचा, महिला नायब तहसीलदार पर टोटका करने आए थे
दतिया से आए 3 लोग हिरासत में अधिकारी बोले मिर्ची, नींबू, फेंके
टीआई ने भेजे थे तीन लोग मामला दर्ज
जनपथ टुडे, सीहोर, 1 फरवरी 2021, महिला नायब तहसीलदार के घर के आस-पास शनिवार रात भर एक बोलेरो चक्कर लगाते रही। इस दौरान बोलेरो में सवार तीन लोगों ने महिला अधिकारी के घर नींबू- मिर्ची आदि टोटका का सामान फेंका। मोबाइल से इसकी सूचना महिला अधिकारी ने पुलिस को दी।
पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर बोलेरो रोककर तीन लोगो को हिरासत में लिया। एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि 3 पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों का कहना है कि सेंवढा़ टीआई शिशिर दास ने उन्हें भेजा था।
पिछले दिनों सेंवढा़ टीआई शिशिर दास ने सीहोर में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार के घर में घुसकर अभद्रता की थी। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि टीआई दास उनसे बात करने के लिए दबाव बनाते थे। सीहोर पुलिस ने सेवढा़ के टीआई शिशिर दास और आरक्षक पर मामला दर्ज किया था।
पूरा मामला यह है :-
नवंबर में महिला नायब तहसीलदार ने दतिया एसपी को पत्र लिखकर टीआई शिशिर दास के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें उनके बात करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए गए थे।
17 जनवरी की देर शाम सेवढा़ टीआई शिशिर दास सीहोर आए और महिला नायब तहसीलदार के घर में घुस गए। उन्होंने महिला अधिकारी को थप्पड़ मारा।
18 जनवरी की देर रात टीआई शिशिर दास और आरक्षक विपिन यादव के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया इसके बाद दतिया एसपी ने दोनों को निलंबित किया।
30 जनवरी की रात दतिया से आई बोलेरो में सवार तीन लोगों ने महिला नायाब तहसीलदार के घर में नींबू मिर्ची आदि सामान फेंका तीनों को गिरफ्तार किया।