“सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 1 फरवरी 2021, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी डिण्डोरी रवि कुमार कोल के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में यातायात पुलिस डिण्डोरी ने 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” थीम के अंतर्गत यातायात प्रभारी अधिकारी सूबेदार कुँअर सिंह,सउनि खूबसिंह ठाकुर,प्रआर0 प्रवीण सिंह ठाकुर,नेहरू युवा केन्द्र डिण्डोरी के श्री आर० पी० कुशवाहा,महाविद्यालय स्टाफ एवं यातायात पुलिस स्टाफ ने चंद्र विजय महाविद्यालय डिण्डोरी के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का महत्व समझाया।
सड़क पर चलने और रोड पार करने के गुर भी सिखाए वहीं लापरवाही से वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम मे बताया कि सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, वाहन चेकिंग के दौरान चालकों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, हेलमेट लगाकर ही वाहन चलायें और यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचने के उपाय बताए।