ऑपरेशन मुस्कान में अब्बल रही कोतवाली पुलिस

Listen to this article



10 नाबालिकों की कराई घर वापसी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 फरवरी 2021, पुलिस मुख्यालय द्वारा 25 दिन तक चलाये गये OPRETION मुस्कान के तहत लंबे समय से गुमशुदा बच्चो की घर वापसी कराने में कोतवाली पुलिस जिले में अव्वल रही है।

 

आला अधिकारियों की मंशा पर खरा उतरते हुये कोतवाली प्रभारी CK सिरामे की टीम ने पुलिस कप्तान संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल के दिशनिर्देशों पर अमल करते हुये 6 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी मुस्कान अभियान के मद्देनजर 9 बालिकओ और 1 बालक को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा हैं।

सभी मामलों पर अपहरण का प्रकरण कायम था, कारवाई के दौरान कुछ आरोपियों के विरुद्ध मामला भी कायम किया गया है। गौरतलब है कि महिलाओं और बच्चों के संरक्षण को लेकर पुलिस हेड क्वार्टर (PHQ) ने सूबे के सभी थाना Police को गुम बच्चों और उनके परिजनो के चेहरों पर मुस्कान लाने की कवायद के तहत ऑपरेशन मुस्कान चलाया था। कोतवाली पुलिस को अभियान में सफलता दिलाने में उपनिरीक्षक विधि पांडे, एएस आई मुकेश बैरागी, अंगद बघेल, प्रधान आरक्षक अखलेश श्रीवास, दीपचंद बर्मन, आरक्षक हरनाम सिंह, देवेंद्र पटले, केके श्रीवास और महिला आरक्षक बबीता, नीलम, रेखा की अहम भूमिका रही है। इस कार्य में साइबर सेल के प्रभारी अभिमन्यु सिंह की भूमिका भी सराहनीय रही, उनके सतत प्रयासों से दूर दराज निकल चुके बच्चों की जानकारी जुटाने में पुलिस सफल रही और गुम बच्चों तक पुलिस पहुंच सकी।

 



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000