
आयुष विभाग में लोकायुक्त का छापा क्लर्क गिरफ्तार
जनपथ टुडे, भोपाल, 4 फरवरी 2021, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आयुष विभाग के ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। बताया गया है कि यहां के क्लर्क सुनील नामदेव को 80000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त पुलिस की ओर से प्राथमिक जानकारी देते हुए बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के नाम एक आयुष विभाग के कोटरा स्थित ऑफिस में सहायक ग्रेड 2 सुनील नामदेव को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत की रकम अनुकंपा नियुक्ति के लिए दी जा रही थी।