
“कोरोना वोर्रियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट कप” शबाब पर अंतिम दौर के कड़े मुकाबले शुरू
अंतिम दौर के कड़े मुकाबले देखने उमड रही भीड़
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 4 फरवरी 2021, नगर में चल रहे कोरोना वोर्रियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अब अपने शबाब में आ गया है। मैच को देंखने के लिए लोगो का हुजूम मैदान में चारो तरफ दिख रहा हैं।
प्रतियोगिता के तीसरे चरण के अंतिम दौर में गुरुवार को तीन मैच खेले गये। मैच के अतिथि श्री चौरसिया खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाडीयो से मिल कर उन्हें मैच के लिए शुभकामनाये दी।
पहला मैच माधवपुर और कस ईसोड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी माधवपुर टीम निर्धारित 10 ओवरों में महज 61 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाबी पारी खेलने उतरी टीम के बल्लेबाजो ने पारी के चौथे ओवर में ही टीम को 7 विकट से जीत दिला दी।
दिन का दूसरा मैच पुरानी डिंडौरी और बुधगांव के मध्य खेला गया। बुधगांव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी डिंडोरी निर्धारित 12 ओवरों में 91 रन हो जोड़ सकी वही 92 रनो का पीछा करने उतरी बुधगांव इलेवन ने अपने 5 विकट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बुधगांव एलेवन ने मैच को पांच विकेट से जीत कर प्रतियोगिता में अपनी दाबेदारी बाना रखी है।
दिन का अंतिम मैच डोमिनेटर्स इलेवन और डिस्ट्रीक इलेवन 2 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिस्ट्रीक इलेवन 2 ने निर्धारित 10 ओवर में चन्द्रेश की धुंआधार बल्लेबाजी के चलते 152 रनो का स्कोर विरोधी टीम के सामने खड़ा कर दिया। 152 रनो का पीछा करने उतरी डोमिनेटर्स इलेवन के सभी बल्लेबाज 70 रन बना कर आउट हो गए। डिस्ट्रीक इलेवन 2 ने मैच 82 रनो से मैच जीत लिया । मैच के मेन ऑफ द मैच अविनाश गोगिया रहे जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौटाया।
आयोजक टीम में नदीम खान, बॉबी, इंद्रपाल, लकी, करामात, अदीश, मोनू, शानू, शशि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।