
छांटा में संगीतमय भगवत पुराण का आयोजन
नरेश गौतम की रिपोर्ट
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 5 फरवरी 2021, ग्राम पंचायत छांटा में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। कथा में आए श्रद्धालु कथा के प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हो रहे हैं,साथ ही भजनों की प्रस्तुति ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है।
कल कथा में कृष्ण जन्म की लीलाओं का बहुत ही मनोरम कथा के वाचन से ग्रामीणों में बहुत ही हर्ष और उल्लास का माहौल रहा।
पौराणिक अंकिताचार्य जी के श्री मुख से श्रीमद्भागवत पुराण का श्रवण हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के बीच में अभी हर्षोल्लास के साथ यह संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण का आनंद ले रहे हैं। जिसमें पुरोहित नीलू तिवारी जी हैं और यह पावन कथा ग्रामीण जन तथा और आस पड़ोस के ग्रामीणजन कथा सुनने कथा पंडाल में आते हैं और धर्म लाभ ले रहे है।