बगैर नंबर के वाहनों के विरुद्ध तालाबंदी

Listen to this article




अपराध रोकने यातायात की कार्यवाही

“OPRETION WHEEL LOCK”

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 फरवरी 2021, बगैर नंबर वाले वाहनों पर सवार बदमाशों द्वारा की जाने वाली लूट,नकवजनी, चोरी, छेड़छाड़ जैसी वारदातों को रोकने की कवायद के तहत यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर वाले वाहनों के विरुद्ध तालाबंदी अभियान का आगाज शुक्रवार को किया गया।

SP संजय सिंह के निर्देश और ASP विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन पर जारी कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग पर संचालित प्रतिष्ठानों के सामने पाए गए बगैर पंजीयन वाले वाहनों के चको पर “WHEEL LOCK” लगाया गया और इनके विरुद्ध जुर्माना राशि वसूल करके पंजीयन क्रमांक अंकित कराने की हिदायत भी दी गई।

गौरतलब है कि अधिकतर अपराधों की विवेचना में पाया जाता है कि बदमाश वारदात को अंजाम देते समय बगैर नंबर वाले वाहनों का प्रयोग कर पहचान छुपा लेते हैं, ऐसी दशा में आरोपियों की पहचान और ठिकाना मालूम नहीं हो पाता, आरोपी खुलेआम वारदात करते रहते हैं। पिछली लूट और चोरी की वारदातों से सबक लेते हुए पुलिस ने अब अपराध को थामने एवं आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचने की कवायद के तहत बगैर पंजीयन, अस्पष्ट तथा अधूरे नंबर वाले वाहनों के विरुद्ध “OPRETION WHEEL LOCK” चलाया है।

 

 

कार्यवाही का जिम्मा यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, सूबेदार कुंवर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह,रामरूप विश्वकर्मा, सिंह ,रितेश सिंह, प्रेम प्रकाश संभाल रहे हैं।

सतत चलेगी कार्यवाही

Additional,SP  विवेक कुमार लाल ने OPRETION WHEEL LOCK का दायरा बढ़ाने और सतत करवाई जारी रखने के निर्देश जारी किये हैं। इनके मुताबिक अब सभी थानाक्षेत्र में बिना नम्बर बाले वाहनों के विरुद्ध कारवाई की जावेगी।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000