सीएम के कड़े हुए तेवर : कांफ्रेंस में खुल कर बोले
निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह से कहा आपके पार्टनर सरकारी काम में इंटरफेयर करते है आईपीएस पति नागेंद्र सिंह पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने के लगे थे आरोप
जनपथ टुडे, भोपाल, 9 फरवरी 2021, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कुछ मैदानी अफसरों पर नाराजगी व्यक्त की, सीएम के निर्देश पर 2 जिलों के कलेक्टर, एसपी को हटाया गया। सोमवार को हुई कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मैदानी अमले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े तेवर देखने को मिले। कॉन्फ्रेंस खत्म होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने दो कलेक्टर दो एसपी और एक राज्य पुलिस सेवा के अफसर को हटाने के निर्देश दे दिए, सीएम के निर्देश में 1 घंटे बाद ही उन्हें हटाने के आदेश भी जारी कर दिए गए।
कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह और नीमच जीतेंद्र सिंह को प्रमुख सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। जबकि एसपी राजेश सिंह पीएचक्यू भोपाल में एआईजी बनाए गए, इसी तरह गुना सीएसपी पुलिस मुख्यालय डीएसपी पदस्थ किया गया है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार मीटिंग शुरू होने से पहले ही एक लिस्ट रखकर बैठे थे सीएम।
सीएम ने पहले ही ले रखा था फीडबैक
दरअसल मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में प्रशासनिक कार्य प्रणाली का फीडबैक ले रखा था। उन्होंने निवाड़ी एसपी वाहनी सिंह से कहा कि आपके लाइफ पार्टनर सरकारी काम में इंटरफेयर करते हैं। वाहनी सिंह के पति भी आईपीएस अफसर है। उन पर रेत माफिया से साठगांठ के आरोप लगे थे, वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद सरकार ने उन्हें हटा दिया था वर्तमान में नागेन्द्र सिंह बालाघाट में हाक कोर्स में कमांडेंट हैं।
धर्मगुरु पर केस इसलिए हटाए गए
गुना एसपी राजेश सिंह को हटाए जाने की वजह बताई जा रही कि पिछले दिनों एक धर्मगुरु के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसमें मुख्यमंत्री नाराज थे इसलिए ही सीएसपी नेहा पच्चीसीया को भी हटाया गया। हालांकि पीएचक्यू के सूत्रों का कहना कि एक सिपाही के बागी होकर राइफल सहित भागने के मामले में हटाया गया है। सरकार का मानना है कि एसपी का अपने अमले पर नियंत्रण नहीं था।
मेरे पास सबकी खबर है
बैठक में कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह, नीमच जितेंद्र सिंह को लेकर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा था। लेकिन उन्होंने होशंगाबाद, नीमच,धार, मंदसौर, गुना,सीहोर और बैतूल कलेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जरूर जाहिर की थी। मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि मेरे पास सब की खबर है कौन क्या कर रहा है। मुख्यमंत्री ने बैठक में आगाह किया है कि कई अफसरों की जनता के बीच में छवि ठीक नहीं हैं।