आर एस दुबे, डिप्टी रेंजर ने मंत्री पर डकैती एफ आई आर करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की
जनपथ टुडे, इंदौर, 9 फरवरी 2021, इंदौर की धाकड़ महिला नेता एवं शिवराज सिंह सरकार में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती का आरोप लगाने वाले डिप्टी रेंजर आर एस दुबे ट्रांसफर के कारण डरे नहीं, बल्कि मंत्री के पीछे पड़ गए। उन्होंने हाईकोर्ट में मंत्री के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज करवाने के लिए याचिका दाखिल कर दी है।
डिप्टी रेंजर आर एस दुबे ने उक्त रेंज बड़ौदा से लूट कर ले जाई गई जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली का पता बताने वाले को 5000 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। डिप्टी रेंजर दुबे ने बताया आसपास के सभी गांव में वाहन तलाश किए, लेकिन नहीं मिले अब आसपास के सभी टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। साथ ही मैंने 5000 के इनाम की घोषणा की है ताकि लूटे गए वाहनों का सुराग मिल सके।
पुलिस ने मेरा आवेदन वापस लौटा दिया है इसलिए हाईकोर्ट में याचिका लगा दी मामले में मंत्री का नाम लेने के चलते मेरा तबादला किया गया है, जो ठीक नहीं है। वहीं जिन आरोपियों के खिलाफ मैंने थाने में आवेदन दिया था वह मुझे वापस लौटा दिया। उसी आधार पर मंत्री सहित सभी पर एफ आई आर की जाए। डिप्टी रेंजर दुबे ने तबादले और आरोपियों पर एफ आई आर करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
मामले में राजनैतिक दबाव और तबादला कर दिए जाने के बाद डिप्टी रेंजर के याचिका लगा देने के बाद अब मामला और पेचीदा होता जा रहा है, मंत्री उषा ठाकुर के इस मामले में शामिल होने को लेकर पहले भी प्रदेश भर में खबर सुर्खियों में रही है और अब पुनः मामला गरमाया जा रहा है जिससे मंत्री सहित सरकार भी इससे बचने का रास्ता खोजने की कोशिश में है।
राजस्व विभाग की रिपोर्ट खारिज करने वाले मुख्य वन संरक्षक का ट्रांसफर
बता दें कि इस मामले की जांच करने के बाद राजस्व विभाग ने दावा किया था। कि जिस जमीन पर अवैध उत्खनन बताकर डिप्टी रेंजर दुबे ने जब्ती की कार्यवाही की थी। वह जमीन राजस्व विभाग की है। इसके बाद वन विभाग के एसडीओ आरके लहरी नीरज सीएस निनामा ने भी प्रशासन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया उसके बाद मुख्य वन संरक्षक निनामा का तबादला हो गया। और उस उनकी जगह सोमवार को हर शंकर मोहंता ने ज्वाइन कर लिया है।