आबकारी के दो एसआई व दो आरक्षको ने चुराई शराब

Listen to this article



कंट्रोल रूम की अलमारी तोड़कर जप्त 172 बोतल अंग्रेजी शराब चुराई,

चोरी करते सीसीटीवी में कैद,

एफ आई आर दर्ज दोनों एसआई हुए निलंबित

जनपथ टुडे, जबलपुर, 9 फरवरी 2021, आबकारी विभाग के जिन अधिकारियों कर्मचारियों पर अवैध शराब माफिया पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी हो वहीं शराब चोरी करने लगे तो व्यवस्थाओं की दुर्गति अनुमान लगाया जा सकता है। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भी चार ऐसे ही वर्दी वाले चोर सामने आए हैं। दरअसल आबकारी विभाग के दो एसआई और दो आरक्षक शराब चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सभी ने आबकारी विभाग के गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से अलमारी तोड़कर अंग्रेजी शराब की 172 बोतल चुराई थी। वारदात 29 जनवरी की रात की है, हैरानी की बात यह है कि चोरी में शामिल दोनों एएसआई 27 जनवरी को ही निलंबित हो चुके थे। इसकी जानकारी होने पर आबकारी आयुक्त ने 6 फरवरी को दोनों आरक्षकों को भी निलंबित करते हुए एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया मामला बढ़ने के बाद गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार रात को चारों के खिलाफ धारा 408 भारतीय दंड विधान और 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज शराब को पैक करने के लिए गत्ता ले जाते हुए दिखे

जानकारी के अनुसार गोरखपुर थाने में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस को एक पेनड्राइव भी दी है जिसमें बारदात में शामिल विभाग के 2 एसआई नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा सहित दो आरक्षक राकेश बोहरे हो जैनेंद्र प्यासी की सीसीटीवी फुटेज है जो 10 जनवरी की रात 7:50 से रात 8:30 बजे के बीच की है इस फुटेज में चारों आरोपी गोरखपुर थाने के पीछे स्थित आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं।

आबकारी आयुक्त ने केस दर्ज कराने के जारी किए आदेश

कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी की ओर से गोरखपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि चारों आरोपियों ने न्यायालय में लंबित अपराध क्रमांक 04 /18 के प्रकरण में कंट्रोल रूम के मालखाने में रखी 172 अंग्रेजी शराब की बोतल अलमारी तोड़कर चोरी की है। दोनों एसआई नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा 27 जनवरी को निलंबित हो चुके हैं। वहीं दोनों आरक्षक राकेश और जैनेंद्र प्यासी को 6 फरवरी को निलंबित कर दिया। सूत्रों की माने तो एफ आई आर दर्ज कराने में आबकारी के कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी को खासी मुश्किल आई, दोपहर 3:00 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे पर मामला रात 8:00 बजे दर्ज हुआ। इसके पीछे राजनीतिक दबाव बताया जा रहा है आरोपियों में शामिल नीरज दुबे शहर के मॉडल स्कूल में पढ़े हैं, उनके साथ पढ़ने वाले राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों का पुलिस पर दबाव था आखिर में मामला भोपाल तक पहुंचता रहा तब जाकर एसपी ने एफ आई आर दर्ज करने की हरी झंडी दी।

गौरतलब है कि आबकारी के एसआई नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा को शहर के पुल नंबर 1 स्थित ऋषि रीजेंसी होटल को जारी एक लाइसेंस पर चार बार संचालित होने के प्रकरण में आबकारी विभाग ने 27 जनवरी को निलंबित किया था, दोनों पर आरोप था कि ऋषि रीजेंसी होटल के बारे में जानकारी होने के बावजूद उनके द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने उक्त बार का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है। नीरज दुबे को निलंबित कर रीवा संभाग के उड़नदस्ता में तो सुधीर मिश्रा को सागर संभाग में उपायुक्त किया गया था। किन्तु इस अवधि के बाद 29 जनवरी को दोनों कंट्रोल रूम से शराब चोरी करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए है, जिसको लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000