सिद्ध इलेवन ने जीता कोरोना वोर्रियर्स कप का खिताब

Listen to this article



दर्शको में रहा मैच को लेकर कॉफी उत्साह, मैदान में उमड़ा जनसैलाब

लकी मेन ऑफ द टूर्नामेंट

कोरोना योद्धाओ को किया गया सम्मानित

 

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 फरवरी 2021, कोरोना वोर्रियर्स कप 2021 की खिताबी जंग में सिद्ध इलेवन ने रोमांचक मैच जीत कर कब्जा किया। मैदान में दर्शको का उमड़ा जन सैलाब मैदान के चारों ओर दिखाई दिया। नगर के मध्य स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में पिछले 25 दिनों से चल चल रही कोरोना वोर्रियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया।

 

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मन्त्री व विधायक ओमकार मरकाम, थाना प्रभारी सी के सिरामे, डीसीए के अध्यक्ष राकेश सिहारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीतू ठाकुर, इलहाबाद बैंक मैनेजर झांकर जी, क्रिकेटर रविराज बिलैया, युवा कांग्रेस सचिव इमरान सिद्दीकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

फाइनल खिताब को जीतने के लिये टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिस्ट्रीक इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में सिद्ध इलेवन के सामने 138 रनों का टारगेट रखा था। बल्लेबाजी में डिस्ट्रीक इलेवन के बल्लेबाज सिद्ध इलेवन के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक नही पाये और कम स्कोर में पवेलियन लौट गये। लकी की 33 रनों की मदद से डिस्ट्रीक इलेवन ने 9 विकट खो कर सिद्ध इलेवन के सामने 138 रनो का लक्ष्य रखा।

जवाबी पारी खेलने उतरी सिद्ध इलेवन ने 90 गेंदों में 138 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से मैदान में उतरे ओपनर बल्लेबाज ने टीम को शानदार शुरआत दी और 4 ओवर में ही आधे रन बना कर टीम को अच्छी स्तिथि तक पहुंचा दिया। भोला की शानदार 30 रनों की पारी के चलते सिद्ध इलेवन ने 9 ओवर में ही मैच 6 विकट से जीत लिया। मैच के निर्णयाक बेटू मरकाम और शशि रहे। वही मैच का आंखों देखा हाल भानू सोलंकी, अविनाश, हर्ष कटारे, पुलकित, गोल्डी कटारे ने लोगो तक पहुचाया।

मैदान में उमड़ा जन सैलाब

पिछले 25 दिनों से चल रहे कोरोना वोर्रियर्स कप 2021 की खिताबी जंग के फाइनल मैच में दर्शको का जन सैलाब मैदान में उमड़ पड़ा। मैदान के चारों ओर लोगों की भीड़ देखी गई, साथ ही हर विकट और बाउंड्री में दर्शको ने मैच का लुफ्त लिया।

टीम को दी गई ट्राफी

मैच के उपरांत खिलाडी यों को अतिथियों ने ट्राफी और नगद राशि दे कर सम्मानित किया। फाइनल के विजेता टीम सिद्ध इलेवन को 31 हजार रूपए और ट्राफी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने प्रदान की, साथ ही उपविजेता रही डिस्ट्रीक इलेवन को 15 हजार रूपए और ट्राफी दी गई।मैन ऑफ द टूर्नामेंट लकी अली को 3100 की राशि और ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ट्राफी प्रदान की गई।




कोरोना योद्धाओं को किया गया मंच से सम्मानित

कोरोना वोर्रियर्स कप 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी ने नगर में कोरोना योद्धा और समाजसेवियों जिन्होंने कोरोना काल मे लोगों की मदद की उन्हें सम्मनित किया। इस क्रम में रेडी टू हेल्प, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष, हुसैनी सुसाईटी, बेटू मरकाम व सहयोगी, स्वास्थ विभाग, पुलिस, सफाई कर्मी को मोमेंटो दे कर अतिथियों ने सम्मान किया।

विधायक ने आयोजन कमेटी का किया धन्यबाद

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक ओमकार मरकाम ने अपने उद्बोधन में आयोजन कमेटी के सदस्यों का धन्यबाद किया कि कोरोना काल मे जो लोग परेशान हुए उसे इस तरह की प्रतियोगिता से भूला जा सकता है और नये उमंग से जिन्दगी जीना है। कोरोना योद्धाओ को भी धन्यवाद कर सम्मानित करने का मुझे बहुत हर्ष है।

सफल रहा आयोजन

 

इस कोरोना वोर्रियर्स कप 2021 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से नदीम खान, करामत अली, बॉबी खान, लकी अली, आजाद, आदिश, मन्नू, अविनाश, हर्ष, बुमरा, गौरव, साजिद पठान, इमरान, शशि, इंद्रपाल सहित अन्य आयोजक मौजूद रहे सभी ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया और आयोंजन को पूरी तरह सफल बनाया।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000