
तीन दिवसीय STUDENT POLICE CADETD प्रशिक्षण का शुभारंभ
पुलिस के व्यावहारिक ज्ञान से बाकिफ होंगे छात्र – छात्राएं
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 फरवरी 2021, स्कूली छात्र छात्राओं को कानून और यातायात की जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय STUDENT POLICE CADETD प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को स्थानीय कस्तूरबा कन्या शाला में आयोजित कार्यक्रम में की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश चंद जैन, डीपीसी राघवेंद्र मिश्रा सहित रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर, नगर निरीक्षक सीके सिरामे मौजूद रहे। ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिटी कोतवाली सहित कंरजिया, शाहपुरा, मेहंदवानी के चयनित POLICE CADETD के 60 स्कूली बच्चों को नैतिक मूल्य, दबाव रहित जीवन शैली, भ्रष्टाचार मुक्त समाज, नशा मुक्ति, यातायात, ऑनलाइन ठगी की जानकारी दी गई। अलग-अलग विषयों का पाठ पढ़ाने संबंधित अधिकारीभी तैनात किए गए हैं। जो ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर बच्चों को कानून व्यवस्था के प्रति जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में STUDENT CADETS को ट्रैक सूट भी प्रदान किए गए इस दौरान उप निरीक्षक विधि पांडे, गंगोत्री तुरकस, रेडियो प्रभारी धीरेंद्र सिंह हरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस बल ने कार्यक्रम में शामिल छात्राओं के साथभोजन किया जिससे आपस में चर्चा करने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, पुलिस से डर के भाव में भी कमी आएगी।
छात्राओं ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आज हमने पुलिस को करीब से जाना और समझा है आगे हमें पुलिस के विषय में और भी जानकारी मिलेगी। जिससे हम कानून और व्यवस्था के बारे में पुलिस की भूमिका को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।