ग्वालियर मेला: वाहनों में मिलेगी रोड टैक्स में 50% छूट
परिवहन विभाग में जारी की अधि सूचना, मेला अवधि के दौरान मिलेगी छूट
जनपथ टुडे, ग्वालियर, 12 फरवरी 2021, परिवहन विभाग ने मेले में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फ़ीसदी छूट देने के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। मेले में मोटरसाइकिल, चार पहिया सहित हल्के मालवाहक वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में छूट मिलेगी। छूट की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 10 डीलरो ने ट्रेड लाइसेंस के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन कर दिया है।
मेला अवधि के दौरान ही मिलेगी जो 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक है रोड टैक्स में छूट से मोटरसाइकिल पर 2800 से 3000 रू. की बचत होगी। 10 लाख से नीचे के चार पहिया वाहनों पर 35000 से 40000 रू. की बचत होगी।
रोड टैक्स की स्थिति कीमत पेट्रोल डीजल
10 लाख 8% 10%
10 से 20 लाख 10% 12%
20 लाख से1 करोड़ 14% 16%
मेले में लगेगा टैक्स कीमत पेट्रोल डीजल
10 लाख तक 4% 5%
10- 20 लाख 5% 6%
20 से 1करोड़ 7% 8%
मेले में वाहन खरीदने पर इतनी होगी बचत
10 लाख पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर 40 हजार रु व डीजल गाड़ी पर ₹50000 की बचत आएगी। 20 लाख तक की पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर एक लाख की डीजल गाड़ी खरीदने पर 1 लाख 20 हजार रु की बचत होगी। 30 लाख की पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर 210000 डीजल गाड़ी पर ₹240000 की बचत होगी।
ग्वालियर व्यापार व्यापार मेले में वाहन के भौतिक सत्यापन के लिए आरटीओ का स्थाई कार्यालय खोला जाएगा। मेले से वाहन खरीदने पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर ही मिलेगा उसे अन्य जिले में वाहन पंजीयन की अनुमति नहीं होगी।
मेले से वाहन विक्रय के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से ट्रेड लाइसेंस लेना होगा। दूसरे राज्य के डीलर वाहन विक्रय नहीं कर सकेंगे।
छूट मेला अवधि के दौरान ही लागू रहेगी मेले की अवधि 15 अप्रैल की जाएगी।
इनका कहना है:-
मेले में वाहन विक्रय करने के लिए 10 डीलरो के आवेदन आ चुके हैं। इन्हें ट्रेड लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेला अवधि के दौरान वाहन खरीदने पर 50% की छूट दी जाएगी। हल्के मालवाहक सहित दो पहिया चार पहिया वाहनों पर छूट मिलेगी अस्थाई कार्यालय भी खोला जाएगा।
एपीएस चौहानआरटीओ ग्वालियर