काशी धर्मशाला के शुभारंभ के अवसर पर दंडवत यात्रा नर्मदा तक
काशी धर्मशाला का नर्मदा जयंती पर होगा शुभारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 फरवरी 2021, शहपुरा तहसील मुख्यालय से डिण्डौरी की ओर आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बरगांव के सिलगी नदी के किनारे काशी धर्मशाला समिति के द्वारा धर्मशाला का निर्माण नगरवासियों के द्वारा करवाया गया है। बरगांव में ग्राम के लोगो के द्वारा नर्मदा परिक्रमावासियो के लिये आम लोगों से राशि एकत्र कर सिलगी नदी कालिका प्रांगड़ के पास उत्कृष्ट काशी धर्मशाला का निर्माण करवाया गया है। इस धर्मशाला में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिये आजीवन भोजन की व्यवस्था समिति के सदस्यों के द्वारा की जावेगी, समिति के सदस्य परिक्रमावासियों को धर्मशाला में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी ध्यान रखेंगे।
निकाली गई दंडवत यात्रा
समिति सदस्यों के द्वारा आगामी नर्मदा जंयती पर औपचारिक रूप से काशी धर्मशाला का शुभांरभ किया जावेगा जिसके लिए समिति के रतनधर बडगैया ने ग्राम बरगांव से कन्हैया संगम तट तक दडंवत यात्रा निकाली। जिसमें नगर के हजारों लोग कन्हैया संगम मालपुर तक यात्रा में शामिल हुए वही इस पूरे कार्य को संपादित करने में समिति के सदस्य पंडित रतन धर, अखिलेश साहू, टेकेश्वर साहू, रवि साहू, बसंत साहू, कोदू लाल, दुर्गा मिश्रा,वीरेंद्र तिवारी,नेकलाल साहू,कृष्ण बिहारी,भूपत राम,नारायण साहू,संभु साहू,संजू साहू,प्रभांशु खम्परिया,प्रह्लाद खम्परिया, विष्णु साहू,ठाकुर राम ,मूलचंद साहू, नंन्हे लाल,मनीराम ,बीबी साहू,राजेश साहू, लोकमन साहू,तारकेश्वर साहू,दीप चंद व अन्य का सहयोग मिल रहा है।