मैनेजर सुसाइड केस : चार अधिकारियों पर प्रताड़ना का मामला दर्ज

Listen to this article



पत्नी की शिकायत, बयान और सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

जनपथ टुडे, इंदौर, 14 फरवरी 2021, गबन के आरोप के तनाव में आत्महत्या करने वाले मैनेजर के मामले में पुलिस ने चार जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के इंदौर शहर में 26 जनवरी को 3 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में तनाव के चलते मैनेजर मितेश मित्तल ने आत्महत्या कर ली थी। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार मृतक मितेश मित्तल की मौत के मामले में पत्नी नेहा मित्तल के बयानों और सबूतों के आधार पर बिग बास्केट कंपनी के रवि शर्मा, आनंद रावल, हार्दिक पटेल और कैप्टन अमृत सिंह के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार आत्महत्या के बाद मितेश की पत्नी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि मेरे पति ईमानदार थे उन्हें बेवजह कंपनी के सिटी हेड रवि के साथ हार्दिक पटेल, कैप्टन अमृत और रावल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतक की पत्नी की शिकायत, साक्ष्य और सबूतों को देखने के बाद पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अधिकारियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि कंपनी में 3 साल से लगातार ऑडिट हो रहा था लेकिन जनवरी में अचानक अहमदाबाद की टीम आई और उन्होंने फिर से ऑडिट किया इसके बाद 3 साल में तीन करोड़ के गवन बताया गया कंपनी के अधिकारियों ने इस में नीतीश को आरोपी बता कर कार्यवाही शुरु कर दी पूछताछ में इतना दबाव बनाएगी वह सुबह 9:00 बजे से बुलाते और रात में 2:00 बजे तक नहीं छोड़ते थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000