ग्रामीणों ने जमकर उठाया मड़ई – मेले का आंनद

Listen to this article



कल मनाई जायगी गुदरी मड़ई

 

देव सिंह भारती

जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 15 फरवरी 2021, जनपद पंचायत मुख्यालय अमरपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय मडई मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन आदिवासी परम्परानुसार भारी मात्रा में चंड़ी ब्याही गई। जिसमें आसपास क्षेत्र के गाॅवों के अहीरों द्वारा अहीरी नृत्य का जगह जगह जमकर प्रदर्शन किया गया। ऐसा मानना हैं कि एक दिन पूर्व अपने कुल देवी की पूजा पाठ कर मडई में चंड़ी लेकर न आने पर अनेकों प्रकार की विपत्तियों का सामना करना पड़ता हैं। इस मड़ई में भारी मात्रा में अनेक प्रकार के मिष्ठान, बर्तनों, कपड़ों की आर्कषक दुकानें व्यापारियों द्वारा सजाई गई। जिसमें ग्रामीण सपरिवार पहुंचकर आर्कषक झुले, मौत कुंआ, खेल तमाशे का जमकर आनंद उठाया गया। कपड़े, घरेलु दैनिक उपयोग की सामग्री, मिठाई और बच्चों के लिए खिलौनों की भी जमकर खरीददारी की गई।

 

इस मड़ई मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दूर गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचकर मड़ई मेले का जमकर लुप्त उठाया। वहीं पर कल दूसरे दिन मंगलवार को गुदरी मड़ई का आयोजन किया गया हैं।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000