कलेक्टर बी. कर्तिकेन ने आपूर्ति विभाग के सभी कर्मचारियों का वेतन अनिश्चितकालीन के लिए के लिए रोका

Listen to this article



जिला कलेक्टर बी. कार्तिकेयन की कार्यवाही से मचा हड़कंप

जनपथ टुडे, मुरैना, 15 फरवरी 2021, सोमवार को हुई टीएल बैठक में कलेक्टर ने हर विभाग की समीक्षा की लेकिन आपूर्ति विभाग के कामकाज से कलेक्टर नाराज हुए खाद्य नियंत्रक अधिकारी का 3 दिन का वेतन काटने के साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया। इतना ही नहीं जिलेभर में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों का वेतन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है।

टीएल की बैठक में आयुष्मान कार्ड के पंजीयन, पात्रता पर्चीओं के वितरण, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरा नहीं होने से लेकर अन्य कामों की सुस्त रफ्तार को देखकर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि जिले के अधिकारी योजनाओं को पंचवर्षीय बनाकर काम न करें। पात्रता पर्चियों का 74 फ़ीसदी वितरण करने पर जिले के समस्त जेएसओ का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए तथा खाद्य नियंत्रक अधिकारी भीकम सिंह तोमर को कारण बताओ नोटिस और 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

डिप्टी कलेक्टर सुरेश बरहदिया, मुख्यमंत्री की योजनाओं से जुड़ी प्रेजेंटेशन की स्लाइड प्रस्तुत न कर सके इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस कलेक्टर में थमा दिया। कलेक्टर ने कोरोना सेंपलिंग घटने पर चिंता जताते हुए सीएचएमओ से कहा कि हर दिन कम से कम 300 लोगों की सैंपलिंग होनी चाहिए। चयनित किए गए कर्मचारियों को शत प्रतिशत कोरोना टिका लगे।


DFO सहित चार अफसरों को नोटिस

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने डीएफओ अमित निगम के अलावा तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन अफसरों को नोटिस जारी किया गया है उनमें कैलारस जनपद सीईओ एपी प्रजापति जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नहीं निपटाई थी। पीएचई विभाग में 229 शिकायतें लंबित होने पर ईई को नोटिस दिया गया। इसके अलावा आईटीआई प्रिंसिपल सोलंकी बैठक में नहीं आए इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया कैलारस नप सीईओ ने 16 शिकायतों का निराकरण नहीं किया जिस और उन्हें नोटिस के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने साफ कहा कि जितनी शिकायत आ रही है उनसे ज्यादा का निराकरण हो तभी हालत सुधरेगी।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000