जनसुनवाई में आए 30 आवेदन, पेयजल समस्या और मजदूरी भुगतान की शिकायते मिली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 फरवरी 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को जनसुनवाई में डिंडौरी जिले के दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे नागरिको की समस्याओं का निराकरण किया।
जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों से संबंधित 30 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जनसुनवाई में चिचरिंगपुर में पेयजल समस्या, ग्राम पिपराही में कन्या शिक्षा परिसर के लिए पहुंच मार्ग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि का सीमांकन, खेतों में जंगली पशुओं द्वारा फसल हानि का मुआवजा तथा मजदूरी भुगतान के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय, उप संचालक कृषि श्री पी.डी. सराठे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।