अनुभव बोरवेल पर मजदूरी न देने की मजदूरों ने एसपी से की शिकायत
जनपद टुडे, डिंडोरी, 17 फरवरी 2021, समनापुर क्षेत्र के मजदूरों के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक लिखित आवेदन देकर बोरवेल कंपनी के संचालक अनुभव पांडे पिता सुरेंद्र मोहन पांडे के द्वारा उनकी मजदूरी का भुगतान न किए जाने की शिकायत की गई।
आवेदक देवेंद्र पडवार निवासी देवलपुर समनापुर ने बताया मैं और मेरे साथ 9 मजदूर अनुभव बोरवेल डिंडोरी की बोरिंग मशीन में बोरिंग करने का काम करते थे। इसमें मुझे एवं राजकुमार खैरवार को ₹ 20 हजार मासिक भुगतान पर रखा गया था इसके अलावा 8 मजदूर साथी थे जिन्हें ₹ 9 हजार प्रति माह की मजदूरी पर बोरवेल संचालक के द्वारा काम पर रखा गया था सभी मजदूरों ने 4 माह काम किया। लेकिन ठेकेदार अनुभव पांडे पिता सुरेंद्र मोहन पांडे निवासी 40/103 पत्रकार कॉलोनी रानीताल चौक जबलपुर ने एक माह का मजदूरी भुगतान किया है।
3 महीने का मजदूरी भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। आवेदन में यह भी बताया गया कि कई बार ठेकेदार को उन्होंने मजदूरी देने हेतु संपर्क किया किंतु ठेकेदार द्वारा फोन पर अभद्रता की जाती है और पैसे नहीं देने जो करना है कर लो कि धमकी दी जाती है।देवेन्द्र सिंह, संतराम, राकेश, सत्यनारायण, धोबीराम, शिवलाल, जग सिंह,फूल सिंह, रोशन यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर उक्त बोरिंग ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही कर मजदूरी भुगतान कराने का निवेदन किया है।
अनुभव बोरवेल गड़बड़ी के आरोपों के बाद से है गायब
गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष से उक्त कम्पनी के संचालक और बोरिंग मशीनें जिले से बाहर जा चुकी है। पूर्व में जिले में कई सालों से बोरिंग करने का कार्य कर रही अनुभव बोर वेल पर निजी नल कूप में शासकीय पाईप लगाए जाने के आरोप लगे थे जिनकी जांच पीएचई विभाग द्वारा की जा रही थी किन्तु अब तक उक्त फर्म के खिलाफ विभाग द्वारा किसी कार्यवाही की जानकारी नहीं है। इस बड़ी गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद से उक्त फर्म के संचालक जिले से पलायन कर चुके है।