आंगनबाडी केन्द्रों में संचालित गतिविधियों को समय में पूरा करें: कलेक्टर रत्नाकर झा
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 फरवरी 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में टीकाकरण पोषण आहार वितरण एवं शासन द्वारा संचालित गतिविधियां समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाईजर अपने मुख्यालयों में रहें और भ्रमण कर आंगनबाडी केंद्रों की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. मेहरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम सिंगौर सहित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और सेक्टर सुपरवाईजर मौजूद थे। कलेक्टर झा ने कहा कि को-वेक्सीन का टीका सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगाया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग अपनेे अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उन्हें कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाएं। आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार, दूध एवं थर्ड मील का वितरण करें। उनका नियमित रूप से फाॅलोअप करें।आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में शासन द्वारा संचालित गतिविधियां नियमित रूप से समय-सीमा में पूरा करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में पोषण आहार बनाने वाले स्व-सहायता समूहों को नियमित रूप से भुगतान करें। आंगनबाडी केन्द्रों से देयक समय-सीमा में प्राप्त कर जिला मुख्यालय को भेजना से अनिश्चित करें, जिससे स्व-सहायता समूहों को भुगतान समय-सीमा में किया जा सके।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर बीएलसी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में आंगनबाडी केन्द्रो का भी सहयोग लिया जाए। हितग्राहियों की समग्र आईडी त्रुटिपूर्वक अंकित हो गई हो तो ग्राम पंचायत में तत्काल सुधार कराया जाए।