नरेगा के सभी निर्माण कार्यों में सूचना पटल लगाने सीईओ जिला पंचायत ने दिए निर्देश

Listen to this article



स्टापडेम, चेकडेम एवं नालो में बहते पानी को रोका जायें : सीईओ ने दिये निर्देश

 

जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 17 फरवरी 2021, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत समनापुर की ग्राम पंचायत सुंदरपुर, मझगांव, प‍डरिया 2, देवलपुर एवं नानडिण्डौरी में किये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्टापडेम, चेकडेम एवं नालो में बहते हुये पानी को बोरी बंधान या कडी शटर/गेट लगाकर रोकने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढार, सहायक यंत्री श्रीमति नम्रता पन्द्रे, उपयंत्री युगल वंशपाल उपस्थित रहें।

 

सीईओ विश्वकर्मा ने निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री को निर्देश दिये कि ग्रेवल रोड/एप्रोच रोड के कार्यो को स्थल निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स के साथ जिले में अनुमति हेतु प्रस्तुत किये जायें। उन्हो्ने निर्माण कार्यो में सूचना पटल नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये प्रत्येंक कार्य में सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मझगांव में रोड के किनारे वर्ष 2018-19 में रोपित किये गये पौधारोपण का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा के 7 रजिस्टर (1. जॉबकार्ड और परिवार आवेदन रजिस्टार 2. ग्राम सभा सामाजिक लेखा परीक्षा ग्राम सभा बैठक रजिस्टर 3. कार्य की मांग आवंटन तथा मजदूरी भुगतान का रजिस्टर 4. कार्य की सूची और कार्य व्यय विवरण रजिस्टर 5.अचल संपत्ति रजिस्ट र 6. शिकायत रजिस्टर 7. सामग्री रजिस्टर) संधारित/अद्यतन करने के निर्देश दिये गये।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000