बस हादसे के लिए मंत्री गोपाल भार्गव को सड़क खराबी को दोष दिए जाने पर आपत्ति

Listen to this article



जनपथ टुडे, भोपाल, 17 फरवरी 2021, सीधी में हुए बस हादसे को लेकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए दुघर्टना के लिए परिवहन विभाग और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है और उन्होंने सड़क खराब होने की वजह से हादसा होने की बात पर कड़ी आपत्ति की है।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने दुघर्टना के लिए खराब सड़क को कारण बताया था, जबकि बस में क्षमता से अधिक सवारी होने की बात सबके सामने आ चुकी है। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी ने सड़क पर जंपिंग अधिक होने और रफ्तार की वजह से बस पलटना बताया था।

इस हादसे के बाद जहां मुख्यमंत्री आज सीधी गए है और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना और राहत देने की कोशिश कर रहे है वहीं मंत्रियों ने अपनी ही सरकार के अन्य विभागों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया है।



यहां यह भी बता दे कि परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह राजपूत और पी डब्लू डी मिनिस्टर सागर जिले से ही है और दोनों की आपसी राजनैतिक खींचातानी पुरानी है। किन्तु अब दोनों एक ही पार्टी और सरकार का हिस्सा है फिर भी शायद पुराना आंकड़ा मिट नहीं पा रहा है। जबकि इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि गोपाल भार्गव जी बड़े गंभीर और वरिष्ठ नेता है और मर्यादा और संतुलित राजनीति के मामले में उनकी मिशाल दी जाती है। फिर पता नहीं क्यों वे जब प्रदेश में कल की घटना में गई 51 लोगों की जान और दर्दनाक हादसे से सरकार द्रवित है तब वे इस तरह के बयान दे कर सरकार को ही घेर रहे है और विपक्षी दल को मौका दे रहे है।

हालाकि इस मामले में मुख्य रूप से पुलिस, परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही महत्वपूर्ण है वहीं सड़क और नहरों की देखरेख के लिए इन दोनों विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े होते है। वहीं सच ये भी है कि समीक्षा, जांच कार्यवाही एक्शन सब पुराने तरीके है जिनके परिणाम कुछ नहीं निकलते और ऐसे ही बेकुसूर लोगों की मौत होती रहती है। वहीं परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर का बयान भी कम चौंकाने वाला नहीं है जब साबित हो चुका है कि बस की क्षमता से अधिक यात्रियों की दुघर्टना में मौत हो चुकी है और बस निर्धारित मार्ग से अलग मार्ग और हादसे का शिकार हुई है तब भी वे आरोपों से बचने की कोशिश कर रहे है।




Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000