हफ्ते भर चलेगी प्रदेश भर में चैकिंग: परिवहन मंत्री

Listen to this article



वाहन मालिकों के साथ परिवहन अधिकारी भी नाप दिए जाएंगे

जनपथ टुडे, भोपाल, 18 फरवरी 2021, कल सीधी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद MORDC, POLICE, RTO विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार में लिप्तता उजागर होने के बाद सुशासन की बात कहने वाली सरकार के मुखिया जहां कल सीधी पहुंचे और देर रात जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं इस घटना से भोपाल के सभी संबंधित विभागों में भी दिन भर भारी गहमागहमी रही और उच्च स्तरीय बैठके चली और कुछ निर्णय भी लिए गए।
जिसके बाद कल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह राजपूत ने प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों को हफ्ते भर सड़कों पर चल रहे यात्री वाहनों की जांच के निर्देश जारी कर दिए है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि अगले सात दिनों तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश भर में यात्री वाहनों की जांच की जावेगी। जिसमें संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र, परमिट से अलग रूट पर चल रहे वाहन, निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वाले वाहन, भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों में यात्री बस की छत पर सामान लादे जाने, बीमा और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच की जावेगी और कोई कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि जरुरत पड़ने पर वे खुद भी सड़क पर उतर कर बसों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कोई भी कमी पाई गई तो बस मालिक के साथ ही साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

 

कथनी और करनी होगी उजागर

सीधी के हादसे के बाद प्रदेश की जनता में आक्रोश है इसकी वजह ये भी है कि सरकार अपने एक्शन के बाद जिन कमियों को देखने की बात कर रही है वह सब आमबात है और ऐसी स्थितियां आमजन हर दिन प्रदेश के हर क्षेत्र में देख रहा है। उस पर प्रशासन की अनदेखी और संरक्षण की बाते जाहिर है। तब भी मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के सख्त निर्देश के बाद जनता को आगामी सख्त कार्यवाहियों, वाहन मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ एक्शन का इंतजार है। पूरे प्रदेश में परिवहन व्यवस्था जर्जर हाल में है सरकार कितनी कार्यवाही करती है और इससे कितना सुधार होगा आगे जनता ये जानना चाहती है। कुछ ही रोज ने सरकार की कार्यवाही और स्थितियों में अंतर से सरकार की कथनी और करनी आमजन के सामने उजागर हो जाएगी।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000