भोपाल के 96 बिल्डर्स के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं कमिश्नर
जनपथ टुडे, भोपाल 19 फरवरी 2021, संभाग आयुक्त भोपाल एवं प्रशासक नगर निगम श्री कवींद्र कियावत ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि अब तक चिन्हित की गई 96 अवैध कालोनियों के बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स और डेवलपर्स के विरुद्ध तत्काल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं।
कियावत ने संभागायुक्त कक्ष में भोपाल नगर में अवैध कालोनियों पर विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने और नागरिकों को डेवलपर्स के चंगुल से बचाने के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा करते हुए आयुक्त नगर निगम श्री कॉलसानी को निर्देशित किया।
भोपाल नगर निगम के सात इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का आदेश भी कियावत ने दिए हैं, जिन सात असिस्टेंट इंजीनिय और सब इंजीनियर्स के कार्य क्षेत्रों में अवैध कालोनियों का निर्माण किया गया है। उनकी तत्काल एक एक वेतन वृद्धि रोकने, कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने कहा। उन्होंने कहा कि तत्काल संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ करें। प्रशासक श्री कियावत ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए हैं। कि वे अवैध कॉलोनी अधिनियम के सभी प्रावधानों के तहत इन 96 प्रकरणों में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने एफआईआर के लिए आयुक्त को पुलिस से समन्वयक करने के भी निर्देश दिए हैं।